Thursday 17 August 2017

डॉ सुलक्षणा अहलावत को शिक्षक दिवस पर सरोज शिक्षक सन्मान

मेवात (न्यूज़) आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेवासन में अंग्रेजी प्रवक्ता के पद पर कार्यरत डॉ सुलक्षणा अहलावत को शिक्षक दिवस पर साहित्य सरोज शिक्षक प्रेरक सम्मान से नवाजा जाएगा। उनको यह सम्मान उत्तर प्रदेश के गहमर में आयोजित अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में प्रदान किया जाएगा। देशभर से केवल ग्यारह शिक्षक/शिक्षिकाओं को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। हरियाणा राज्य से यह सम्मान डॉ सुलक्षणा अहलावत को प्रदान किया जाएगा। यह सम्मेलन 3 सितंबर से 5 सितंबर तक उत्तर प्रदेश के गहमर में आयोजित किया जा रहा है। डॉ सुलक्षणा पिछले कई वर्षों से मेवात में कार्यरत हैं और उनका बोर्ड कक्षाओं का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा है। वे शिक्षाविद के साथ साथ एक उच्च कोटि की कवयित्री तथा समाज सेविका भी हैं। शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में अनेक संस्थाओं द्वारा उनको सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस सम्मान के लिए अपने नाम की घोषणा सुनकर वो गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। यह उनका नहीं पूरे शिक्षा जगत का सम्मान है तथा पूरे हरियाणा के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि समय समय पर सम्मान मिलने से उत्साहवर्धन होने के साथ साथ उनकी जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है कि आने वाले समय में पहले से भी बेहतर ढंग से कार्य करें। उन्होंने बताया कि इसी कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण को लेकर उन्हें तेजस्वनी सम्मान 2017 से भी नवाजा जाएगा।

No comments:

Post a Comment