अंगदाता परिवार सम्मान समारोह में सादर आमंत्रण
==============================
जैसा कि आप सभी को विदित ही होगा कि गत दिनों अड़ाजण रोड़ निवासी उर्विश भाई एंव विश्वा बेन गोलवाला की साढ़े तीन वर्षीय लाडली बिटिया डिजा को मष्तिस्क में पानी भर जाने से BAPS हॉस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने डिजा का ब्रेन डेड घोषित कर दिया था, और इस नन्ही सी खूबसूरत परी को बचाया नही जा सका, इन परिस्थितियों के चलते शहर में अंगदान हेतु जागरूकता अभियान में सेवारत 'डोनेट लाइफ' के अध्यक्ष श्री नीलेश भाई मांडलेवाला ने डिजा के अभिभावकों से सम्पर्क कर डिजा के अंगदान हेतु निवेदन किया, जिसे गमगीन परिवार जनों ने स्वीकृति प्रदान कर दी थी, तथा 'डोनेट लाइफ' के प्रयासों से डिजा के शरीर से 2 किडनी एक लिवर व नेत्र संग्रहित कर दिया गया, डिजा के शरीर से प्राप्त एक किड़नी पोरबन्दर के 8 वर्षीय गोकुलेश ओडेदरा तथा दूसरी किड़नी अहमदाबाद की 6 वर्षीय रितिका देसाई व लिवर विसनगर के 5 वर्षीय श्रेय पटेल के प्रत्यारोपण कर दिया गया था व नेत्र लोकदृष्टि नेत्र बैंक के डॉ प्रफुल्ल भाई सिरोय्या ने स्वीकार किए थे, दिवंगत डिजा जाती जाती तीन बच्चों को नवजीवन प्रदान कर गई, इस मानवतावादी प्रयासों हेतु डिजा के परिवार जनों की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम हैं, इन प्रयासों को सम्मान प्रदान करने हेतु 'बेटी बचाओ राष्ट्रीय अभियान' द्वारा आगामी शुक्रवार 24 मार्च 17 को शाम 7 बजे सिटीलाइट स्थित अग्रसेन भवन के बोर्ड रूम में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया हैं, इस सम्मान कार्यक्रम में शहर की तमाम संस्थाएं तथा सदस्य गण अंगदाता परिवार का सम्मान कर सकते हैं, आप सभी से अनुरोध हैं कि इस मानवता वादी प्रयासों की अनुमोदना करने हेतु आप अपने इष्ट मित्रों सहित अवश्य उपस्थित रहें,
*****
अंगदाता परिवार का सम्मान कार्यक्रम
दिनांक- शुक्रवार, 24 मार्च, शाम 7 बजे
स्थान- अग्रसेन भवन, सिटीलाइट, सूरत
******
÷सम्पर्क सूत्र÷
नरेश मंड्रेलिया-07405294311
विनोद अग्रवाल-09374529441
गणपत भंसाली-09426119871
Wednesday, 22 March 2017
अंगदाता परिवार सन्मान समारोह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment