सूरत तक्षशिला मोत का तांडव ओर आपकी ज़िम्मेदारी इस विषय पर बहुत कुछ नही लिख पाऊँगा क्यूकी इस सदमे से मेरी कलम हाथ मे लेते हुए हादसे की तस्वीर देखते हुए कांप रही है ! इतना झकझोर देने वाला हादसा मासूम बच्चो की राख़ हुई लाशे , आग के बाद कूदते बच्चे ओर कुछ की कूदने से मोत तो कोई घायल और अगर कहु तो आम नागरिको के लिए यह
विषय पुराना भी हो सकता है. मगर जिन परिवार ने अपने मासूम बच्चो को खोया है वो परिवार तो इस लम्हे को याद कर कर के नित्य मरेंगे अब प्राकृतिक आपदा अगर आ जाती है तो हम इसे प्रकृति की सजा भी मान सकते है मगर प्रकृति द्वारा रचित बुद्धिजीवी मनुष्यो जिन्हे नरभक्षी कहु तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी जिनकी लापरवाही हो या भ्रष्ट शेली के कारण इन मासूमो की जान गयी जो कुछ होना था, हो चुका है. सभी नेता, मीडिया और आम दर्शक बुद्धिजीवी सभी अपनी अपनी अपनी राय रख चुके हैं. फिर भी अगर कुछ बाकी है या इस पर मीमांषा/विवेचना करनी है तो मैं भी अपनी राय रखने जा रहा हूँ. आप सभी अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र हैं. मेरा मकसद सिर्फ यही है की कैसे इस तरह के हादसे को रोका जाना चाहिए और इस पर सिर्फ राजनीति नही हो जिनका अपराध है निष्पक्ष रूप से जांच हो बिल्डर , क्लास संचालक , महानगर पालिका के अधिकारी ,अग्निशमन दल के अधिकारी जिनकी लापरवाही ओर भ्रस्टाचार के कारण जो हादसा हुआ उन्हे सख्त सजा मिले !
गुजरात सरकार सिर्फ सवेदना व्यक्त करके , जांच के आदेश देकर या 4 लाख का मुआवजा देकर ज़िम्मेदारी से मुक्त नही हो सकती बिना देर किए मासूमो को न्याय मिले उनके परिवार को सरकारी नोकरी या आजीवन पेंशन दी जाये सभी जिम्मेदार अफसरो को सस्पेंड करने से ही नही उन्हे सजा भी मिले जिससे आगे हर अधिकारी व बिल्डर भविष्य मे लापरवाही न करे ओर न चंद पेसो के लिए किसी परिवार का चिराग न बुझाये ! आम जनता जागरूक हो अवेध क्लासेस या निर्माण हो निडरता के साथ अपनी शिकायत दर्ज कराये ओर उस शिकायत का फोलोअप भी करे की उस विभाग से जुड़े अधिकारी आपकी शिकायत पर कार्यवाही कर रहे है की नहीं ! आम जनता को जागरूक होना होगा ! आपकी जागरूकता आपका कर्तव्य है
इस हादसे मे मृतक सभी भावाजली
उत्तम जैन ( विद्रोही )
No comments:
Post a Comment