अभी हाल मे पाँच विधानसभा चुनाव नतीजे कांग्रेस को मोका तो भाजपा को संदेश की द्रष्टि से देखना उचित होगा ! तीनों राज्यो राजस्थान , मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के चुनाव भाजपा व कांग्रेस के लिए मुछ की लड़ाई बने हुए थी ! ऊपरी तोर पर कयास भी यही था इस बार सत्ता विरोधी लहर काम करेगी ! मतदान के बाद सर्वेक्षणो मे भाजपा की स्थिति मजबूत लग रही थी ! भाजपा ने विशेष कर मध्यप्रदेश व राजस्थान मे अपना किला बचाने मे कोई कसर बाकी नहीं रखी वंही छत्तीसगढ़ भाजपा को विश्वास था छत्तीसगढ़ की जनता मुख्यमंत्री रमण सिंग के कामकाज से लोग संतुष्ट है इसलिए वहा ज्यादा ज़ोर लगाने की जरूरत नहीं समझी ओर सबसे बड़ी पटखनी भाजपा को वंही से मिली ! इतनी बड़ी पराजय का अंदेशा शायद किसी को नहीं था !पिछले लोकसभा चुनावो भाजपा ने जो विजय का परचम लहराया था वह जीत भाजपा की नहीं थी वह विकास के सपनों की जीत थी आम जनता को हमारे देश मे विकास के सपनों के रूप मे सिर्फ नरेंद्र मोदी जी नजर आ रहे थे ओर जनता ने मोदी जी के नेतृत्व मे भाजपा को एतिहासिक विजय व समर्थन दिया ! मोदी जी ने काफी हद तक विकास भी किया मगर कुछ फेसले पर उनके होने वाले परिणामो को नजर अंदाज कर के लिए गए न उसकी पूर्व तेयारी की गयी ओर आनन फानन मे फेसले ले लिए गए जिसके कुछ दुष्परिणाम भी सामने आए ! मोदी जी की विदेश नीति बेशक अच्छी रही विदेशो मे भारत की साख मे काफी हद तक बढ़ोतरी हुई ! इस चुनाव मे सबसे दिलचस्प नतीजे मध्यप्रदेश मे आए आखिरी समय तक बहुमत के पास पहुँचकर भाजपा कांग्रेस आगे पीछे चलती रही बहुत सी सीटो पर मामूली मतो का अंतर रहा बहुत से दिगज धराशाही हुए तो बहुत दिगज्ज मामूली अंतर से जीत पाये ! आखिरकार कांग्रेस बहुमत के निकट पहुँच पायी ! मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज चोहान काफी लोकप्रिय मुख्यमंत्री रहे मगर किसानो की अवेहलना व व्यापम घोटाला उनके लिए कठिन साबित हुआ हालांकि विधानसभा के नतीजे प्रायः लोकसभा की तस्वीर पेश नहीं करते पर आम चुनाव मे महज पाँच महीने बचे है इसलिए राजस्थान , मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के चुनाव वंहा की जनता मिजाज का संकेत तो देते है
पूर्व मे गुजरात चुनावो मे भाजपा को चुनाव जीतने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा इन सभी संकेतो पर अगर हम मंथन करे तो अब जनता न झुमले पसंद करती है न चुनावी वादे जनता को सिर्फ विकास , रोजगार चाहिए वर्तमान भाजपा सरकार को इन विधानसभा चुनावो ने साफ संकेत दिया है आज भी जनता को नरेंद्र मोदी जी से अपेक्षा है उन्हे आत्मवलोकन करने के लिए मोका दिया है की 2019 के चुनाव निकट है मंदिर मस्जिद , आरोप प्रत्यारोप की राजनीति से दूर रहकर विकास की ओर अग्रसर होना है ! हिंदुस्तान की जनता का शिक्षा का स्तर बढ़ा है शोशल मीडिया जब से सक्रिय हुआ ओर आम जनता उसका उपयोग करने लगी है मतदान अब रुपयो व शराब व प्रलोभन पर कम ओर अन्तर्मन की आवाज पर ज्यादा होता है ! जनता जागृत हुई है अगले 2019 आम चुनाव मे हमारे देश का नेता उन्हे ही चुनेगी जो विकास की ओर अगसर होगा ! अब समय है दोनों मुख्य पार्टी सबक ले की सिर्फ भाषणबाजी से जीत का परचम नहीं लहरेगा आम जनता व किसानो के हित को देखते हुए विकास की ओर अग्रसर होना पड़ेगा ! कांग्रेस जीत का जश्न मनाने मे ही न लगी रहे उनके द्वारा किए गए वादे पूरे करने होंगे आम जनता की नब्ज टंटोलनी होगी की आम जनता क्या चाहती है सिर्फ इस जीत के आधार पर आम चुनाव मे मे सफलता मिल जाएगी इस सपने मे न रहे जनता ने मोका दिया है जनता की अपेक्षा व उसकी कसोटी पर खरा उतरना होगा ! आज भी जनता को मोदी जी से काफी अपेक्षा है मोदी सरकार स्वयम मंथन करे अपनी कमियो को सुधारे देश की अर्थव्यवस्था की दो मूल रीढ़ की हड्डी किसान व व्यापारियो के हित को देखते हुए अमूलचूक परिवर्तन करे ! सरल नीतीय बनाए अब सिर्फ कश्मीर मुद्दे , मंदिर मस्जिद मुद्दे , आरक्षण व झुमलों पर सत्ता पर काबिज नहीं हो सकते यही कांग्रेस को मोका तो भाजपा को संदेश है अब देखो ऊंट किस करवट बेठता है
लेखक - उत्तम जैन ( विद्रोही )
संपादक - विद्रोही आवाज
No comments:
Post a Comment